Mahant, Sant Sarovar Somashram
04
Jun
2021

Swami Narayan Giriji Mahant of Sant Sarovar
जय शंकर
यह सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि परमहंस परिव्राजकाचार्य परम पूज्य श्रीमत् स्वामी ईश्वरानन्द गिरिजी महाराज द्वारा आबू पर्वत में संस्थापित श्री संतसरोवर सोमनाथ ट्रस्ट (सोमाश्रम) में पूज्य श्री स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के असमय निधन के कारण रिक्त हुए महन्त-मैनेजिंग ट्रस्टी के स्थान के लिए ट्रस्टी मण्डल के द्वारा आज दिनांक 4 जून, 2021 को श्री स्वामी नारायणगिरिजी को सर्वानुमत नियुक्त किया गया है। ॐ